नाहन डिपो से 26 बसों के मंडी रवाना होने से अगले दो दिनों तक कई रूट प्रभावित रहेंगे। नियमित यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा, जबकि निगम ने बसों को तकनीकी रूप से तैयार कर भेजा है।
नाहन
प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंडी शहर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह (कांग्रेस की जन संकल्प रैली) के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के नियमित बस रूट शुक्रवार सुबह तक प्रभावित होंगे। नाहन डिपो से बुधवार दोपहर को 26 बसें नाहन बस स्टैंड से रवाना हुईं। जिसमें से 21 बसें कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा लाभार्थियों को विभिन्न स्थानों से मंडी लेकर जाएंगी, जबकि पांच बसें सुंदरनगर बस अड्डा प्रभारी को भेजी गई हैं, जो सुंदरनगर बस स्टैंड के तहत लोकल रूटों पर से लोगों को लेकर मंडी रैली में पहुंचाएंगे। बसों की इस रवानगी से बुधवार शाम से शुक्रवार सुबह तक कई रूटों पर असर पड़ेगा, जिससे नियमित यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कौन-कौन से रूट होंगे सबसे अधिक प्रभावित
एचआरटीसी की बसें रैली में जाने के कारण नाहन, श्रीरेणुकाजी, सराहां और पांवटा साहिब सेक्शन के बस रूट सबसे अधिक प्रभावित होंगे। प्रभावित होने वाले प्रमुख रूटों में नाहन से चंडीगढ़/शिमला के कुछ रूट, श्रीरेणुकाजी से अन्य शहरों को जाने वाले रूट, पांवटा साहिब से नाहन/शिमला जाने वाले रूट, और स्थानीय सराहां तथा गिरिपार क्षेत्र के ग्रामीण रूट शामिल हैं।
एचआरटीसी प्रबंधन ने दी जानकारी—दो दर्जन से अधिक रूट प्रभावित
उधर हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक रामदयाल ने बताया कि कांग्रेस की जन संकल्प रैली के लिए जिला सिरमौर से 26 बसें मंडी कार्यक्रम के लिए भेजी गई हैं। जिनमें से 21 बसें मंडी और 5 बसें सुंदरनगर भेजी गई हैं। इससे करीब दो दर्जन रूट प्रभावित रहेंगे। उन्होंने कहा कि ज़मीनी जानकारी के अनुसार प्रभावित रूटों की संख्या अधिक भी हो सकती है।
बसें तकनीकी रूप से सुसज्जित कर भेजी गईं
रीजनल मैनेजर रामदयाल ने यह भी बताया कि सभी बसों को तकनीकी रूप से सुसज्जित करते हुए और फर्स्ट एड बॉक्स लगाकर मंडी के लिए रवाना कर दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





