HNN/ मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के वन विहार में एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिसके चलते आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवांग नोरवू (42) पुत्र टशी दोरजे निवासी गांव गया डॉ. खारू थाना खारू लेह लद्दाख ने मनाली के वन विहार में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब किसी ने व्यक्ति को पेड़ से लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया गया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
उधर, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि नवांग वर्तमान में अपने परिवार के साथ वार्ड नंबर-2 भजोगी मनाली में रह रहा था जिसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।