लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिक्षा मंत्री ने पच्छाद में किए 1.51 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
23 दिसंबर, 2024 at 5:09 pm

पच्छाद

मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में मिलेगा विशेष अनुदान

पच्छाद में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लगभग 1.51 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योजना विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, तलाकशुदा महिलाओं और दिव्यांग अभिभावकों के बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा, स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस व छात्रावास खर्च के लिए भी सहायता प्रदान की जाएगी।

सराहां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने 1 करोड़ रुपये से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार-टिकरी के नए भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानगढ़ का नाम शहीद नायक राजेश के नाम पर रखने की घोषणा की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 15,000 रुपये देने का भी ऐलान किया।

इसके बाद, शिक्षा मंत्री ने नारंग में 51 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंजी के साइंस ब्लॉक का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस भवन में विद्यार्थियों के लिए तीन लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, जमा एक और दो कक्षाओं के छात्रों को अब प्रैक्टिकल के लिए किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कुंजी स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने उन्हें 15,000 रुपये देने की घोषणा की।

शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में जीआर मुसाफिर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार, ग्राम पंचायत धार-टिकरी की प्रधान अरूणा, एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841