लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

JOBS / सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 200 पदों के लिए साक्षात्कार

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 23 दिसंबर 2024 at 4:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

10वीं पास युवाओं के लिए आकर्षक वेतन और रोजगार का सुनहरा अवसर

सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला, जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए गए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। इस साक्षात्कार के लिए केवल पुरुष आवेदक पात्र होंगे। इसके लिए वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच और लंबाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी जरूरी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 17 हजार से 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ दिनांक 24 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ, 26 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां, 27 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय देहरा तथा 28 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। इस साक्षात्कार के संबंध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर साक्षात्कार का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वे साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]