Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
1905 कांगड़ा भूकंप की वर्षगांठ पर आयोजित होंगे जागरूकता आयोजन, पंचायत से लेकर जिला स्तर तक चलेंगे कार्यक्रम
1905 के भूकंप की स्मृति में आपदा जागरूकता दिवस
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
4 अप्रैल को कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप की याद में हर वर्ष की तरह इस बार भी आपदा जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जानकारी दी कि इस अवसर पर नागरिक एकजुटता मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह मार्च न्यू बस स्टैंड ऊना से शुरू होकर पुराना होशियारपुर रोड चौराहे तक जाएगा।
सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में होगी इवैक्यूएशन ड्रिल
उपायुक्त ने बताया कि 4 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों में इवैक्यूएशन ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों और आम नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों में सही प्रतिक्रिया देने का अभ्यास हो सके। यह अभ्यास आपदा की स्थिति में समय पर सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होगा।
पंचायत स्तर पर लोगों को किया जाएगा जागरूक
अप्रैल माह के दौरान ग्राम सभाओं के माध्यम से पंचायत स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इन बैठकों में लोगों को भूकंप रोधी निर्माण तकनीकों और आपदा प्रबंधन की मूलभूत तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपदा के प्रति सजगता बढ़ाई जा सके।
5 अप्रैल को आयोजित होगी सुरक्षित निर्माण पर कार्यशाला
आपदा जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में 5 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे डीआरडीए सभागार में सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें विशेषज्ञों द्वारा आपदा रोधी निर्माण के सिद्धांतों और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्माण संबंधी सुझाव दिए जाएंगे।
राज्यव्यापी अभियान के रूप में मनाया जाएगा दिवस
यह दिवस पूरे प्रदेश में एक राज्यव्यापी अभियान के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत जिला और समुदाय स्तर पर कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें भूकंप आपदा पूर्वाभ्यास, शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण, और आपातकालीन प्रतिक्रिया से संबंधित कार्यक्रम प्रमुख होंगे। इनका उद्देश्य आम नागरिकों को आपदा से पूर्व तैयारी और तत्परता के लिए प्रशिक्षित करना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





