HNN/ हमीरपुर
जिला हमीरपुर के नादौन बाजार में एक चोरी की वारदात पेश आई है, यहां तीन युवकों ने दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। हैरानी की बात तो यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवक नाबालिग स्कूली छात्र है।
वहीं बाइक के मालिक ने बच्चों की उम्र को देखते हुए मामला दर्ज नहीं करवाया। उधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दुकानदार की बाइक को बरामद कर उसे लौटा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, दुकानदार रोज की तरह अपनी बाइक को अपनी दुकान के पास ही खड़ा करता था। जब वह कहीं जाने के लिए दुकान से बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी बाइक वहां मौजूद नहीं थी। जिसके बाद उसने अपनी बाइक की हर जगह तलाश की परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।
इसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और नादौन के निकट ही दुकानदार की बाइक को बरामद कर लिया गया। उधर, थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि बाइक के मालिक ने बच्चों की उम्र का लिहाज करते हुए उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।