HNN / शिमला
हिमाचल विधानसभा चुनाव-2022 का मतदान इस महीने 12 नवंबर को होगा। चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। ऐसे में सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, यूपी के सीएम जहां हिमाचल आ रहे हैं।
तो वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल का भी हिमाचली दौरा तय हो गया है। वह 3 नवंबर को जिला सोलन आएंगे, यहां 11:00 बजे उनका रोड शो होगा। वहीं, इस रोड शो को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी अनुमति दे दी है। बता दे कि आम आदमी पार्टी मंडी जिले की द्रंग विधानसभा सीट को छोड़कर अन्य सभी 67 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पार्टी की ओर से द्रंग में महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा गया था लेकिन, प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया। ऐसे में इस विधानसभा सीट से अब आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी नहीं हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





