लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

27 और 28 अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना

Published ByAnkita Date Aug 25, 2024

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज मौसम खराब बना हुआ है। प्रदेश में शनिवार सुबह के समय शिमला में बादल और धुंध छाई रही। दोपहर करीब सवा एक बजे से ढाई बजे तक शहर में भारी बारिश हुई। शिमला में 11, धर्मशाला में 28, ऊना में 15, सोलन में 37, जुब्बड़हट्टी में 11 और बरठीं में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

हमीरपुर के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार और सोमवार को मौसम साफ बना रहने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 27 और 28 अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

इसके बाद 29 अगस्त को फिर मौसम साफ रहने के साथ धूप खिलने के आसार हैं। बता दें प्रदेश में शनिवार को प्रदेश में 73 सड़कें और 53 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। जिला शिमला में 35, मंडी में 20, कांगड़ा में 9, कुल्लू में 6, किन्नौर में दो और ऊना में एक सड़क अभी भी बंद है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841