HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश लॉकडाउन की तरफ बढ़ चला है। यहां पर कोरोना केस बढ़ने के साथ ही कोविड 19 को लेकर बंदिशें और बढ़ा दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश में जहां 26 तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए है, तो वहीं अब 26 जनवरी तक शिक्षक भी स्कूल नहीं आएंगे।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में अब शिक्षक भी 26 जनवरी तक स्कूल नहीं आएंगे। वही, पहले की तरह बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। हालांकि स्कूल बंद होने के बावजूद भी 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन पहले की तरह ही जारी रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिन बच्चों का अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन बच्चों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बुलाया जाएगा और वैक्सीन लगाई जाएगी। वही, वैक्सीनेशन कार्य के लिए जिन शिक्षकों की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी उन्हें स्कूल में वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए उपस्थित होना होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group