HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के भोरंज में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय अनुराग पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनुराग ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी रात को ज्यादा तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे तुरंत भोटा अस्पताल ले आए। यहां भी जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं आया तो चिकित्सकों ने उसे टांडा रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि मृतक युवक दिहाड़ी मजदूरी कर अपने पिता की मदद करता था। मृतक युवक का पिता भी मजदूरी कर घर का पालन-पोषण करता था। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





