लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

24 तारीख को नाहन में आकाश से बरसेंगे मिसाइल और बम, बुराई पर अच्छाई की जीत का होगा जश्न

PARUL | 21 अक्तूबर 2023 at 3:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

40 और 35 फुट लंबे रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का मुख्य अतिथि के हाथों होगा वध

HNN/नाहन

ऐतिहासिक शहर नाहन में इस बार दशहरे पर फुके जाने वाले रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। इस बार बनाए जाने वाला रावण और मेघनाथ के पुतलों की ऊंचाई 40-40 फुट रखी गई है। जबकि कुंभकरण के साइज में 5 फुट की कटौती की गई है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रति माने जाने वाले इस प्रमुख दशहरा पर्व को हर वर्ष की भांति यादगार बनाने के लिए नाहन एमसी इसका जिम्मा उठाती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस बार 24 तारीख को रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों को जलाए जाने के बाद लंका दहन भी किया जाएगा। चौगान मैदान में आयोजित होने वाले इस प्रमुख आकर्षण को देखने के लिए इस बार भी 10 से 15 हज़ार के लगभग भीड़ जुटने की संभावना है। जिसके लिए एमसी नाहन के द्वारा तमाम तैयारियां भी पूर्ण की जा चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुराई पर अच्छाई की विजय के इस पर्व को यादगार बनाने के लिए एमसी नाहन ने करीब ढाई लाख के बजट का प्रावधान रखा है। जिसमें जलाए जाने वाले तीन पुतलों पर 1 लाख 30 हज़ार रुपए खर्चे जाएंगे। जिसमें इन पुतलों में भरा जाने वाला बारूद भी शामिल है। बता दें कि पुतले बनाने के लिए शामली उत्तर प्रदेश के खानदानी कारोबारी इरफान, सद्दाम, अजहर, वाजिद, साजिद तथा अमन को बुलवाया गया है।

तीनों पुतले बनाने में करीब 12 दिन का समय लगा है। सद्दाम ने बताया कि यह उनका खानदानी पेशा है। उन्होंने बताया कि 1966 से लेकर आज तक उनके द्वारा हजारों रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके बाकी सहयोगी भी पंजाब, हरियाणा, यमुनानगर, अंबाला आदि क्षेत्रों में हर वर्ष पुतले बनाते हैं। उन्होंने बताया कि रावण और मेघनाथ में 300 तथा 250 के लगभग गोला बम भर गए हैं। जबकि कुंभकरण में 200 के लगभग गोला बारूद भरा गया है।

उन्होंने बताया कि इसको बनाने में कागज, कपड़ा, बांस और लुगदी का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमें भी अपने हिंदू भाइयों के साथ बुराई पर अच्छाई के प्रतीक बनाने का मौका मिलता है। वहीं यह भी बता दें कि 24 तारीख को दिन ढलने के बाद नाहन के चौगान मैदान में पूरा आकाश बमों और मिसाइल से थर्रा उठेगा।

नगर परिषद नाहन के द्वारा इस बार किए गए बेहतर प्रयासों में न केवल लंका दहन होगा बल्कि आतिशबाजी में सरू का पेड़, रावण का किला जिस पर हजारों बम बरसेंगे आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। नाहन नगर परिषद के सेनेट्री अधिकारी सुलेमान खान ने बताया कि चौगान में पुतलों के अलावा की जाने वाली आतिशबाजी में 50 से अधिक मल्टीप्ल स्काई शॉट तथा 200 से अधिक सिंगल स्काई शॉट का इंतजाम किया गया है।

उन्होंने बताया कि आतिशबाजी के कार्य का जिम्मा मैसर्स बुंदू खान तथा संजीव कुमार को दिया गया है। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी के दौरान चौगान मैदान में सुरक्षा आदि के भी मुख्य प्रबंध किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]