HNN / काँगड़ा
जिला कांगड़ा के नूरपुर में किले के बाहर खड़ी बुलेट बाइक की चोरी मामले को नूरपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा दिया और चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस चोरी की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है जो जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।
जानकारी के अनुसार 24 मार्च को राजीव शर्मा अपनी बुलेट बाइक को किले के बाहर खड़ी करके मंदिर में माथा टेकने चला गया। जब वह वापस आया तो उसे वहां अपनी बुलेट बाइक नहीं दिखी। उसने इधर-उधर सभी लोगों से तलाश की लेकिन किसी को बाइक का कुछ पता नहीं था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कमरों को खंगाला और आखिरकार 24 घंटे के भीतर 19 वर्षीय आरोपी गौरव शर्मा को सलाखों के पीछे डाल दिया। वही इस मामले में शामिल दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे जल्द ही धर दबोच लिया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group