लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

2196 रैंक हासिल कर सिरमौर की एक और बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर

Published BySAPNA THAKUR Date Dec 17, 2021

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर की एक और बेटी ने नर्सिंग ऑफिसर बन कर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिला का नाम रोशन कर दिया है। इससे पहले भी सिरमौर की दो बेटियों पूनम कुमारी और नेहा कपूर ने नर्सिंग ऑफिसर बन कर जिला का नाम चमकाया है।

बता दें कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के मानगढ़ की निवासी श्वेता शर्मा देशभर में 2196 रैंक हासिल कर नर्सिंग ऑफिसर बन गई है। बेटी की इस उपलब्धि से माता-पिता बेहद खुश हैं तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

श्वेता शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता सूर्यकांत शर्मा और सविता शर्मा तथा गुरुजनों को दिया है जिसकी बदौलत ही वह इस मुकाम तक पहुंची है।

श्वेता शर्मा ने कुरुक्षेत्र के गुरुकुल कन्या स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद सोलन स्थित मुरारी लाल मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। श्वेता शर्मा ने 20 नवंबर को हुई एम्स की परीक्षा में 97.75 प्रतिशत अंक हासिल किए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841