HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर की एसआईयू टीम ने बनेर के पास एक युवक के कब्जे से नशे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक की पहचान अक्षय कुमार (19) निवासी गांव डुगी प्लेट तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार जब एसआईयू टीम बनेर में एक ढाबे के पास रुकी थी, तो वहां बैठा एक युवक टीम को सामने पाकर घबरा गया। युवक ने जैसे ही जेब से रुमाल निकाला अचानक एक पुड़िया नीचे गिर गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस की नज़र जैसे ही उस पर पड़ी, उन्होंने पुड़िया को उसी वक्त उठाया और खोलकर देखा, तो उसमें 19.87 ग्राम चरस पाई गई। उधर, डीएसपी नयनादेवी पूर्ण चंद ने बताया कि युवक के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





