HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर की एसआईयू टीम ने बनेर के पास एक युवक के कब्जे से नशे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक की पहचान अक्षय कुमार (19) निवासी गांव डुगी प्लेट तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार जब एसआईयू टीम बनेर में एक ढाबे के पास रुकी थी, तो वहां बैठा एक युवक टीम को सामने पाकर घबरा गया। युवक ने जैसे ही जेब से रुमाल निकाला अचानक एक पुड़िया नीचे गिर गई।
पुलिस की नज़र जैसे ही उस पर पड़ी, उन्होंने पुड़िया को उसी वक्त उठाया और खोलकर देखा, तो उसमें 19.87 ग्राम चरस पाई गई। उधर, डीएसपी नयनादेवी पूर्ण चंद ने बताया कि युवक के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।