HNN/ नाहन
क्रिकेट के खेल में प्रतिभाओं के लिए जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एक और गोल्डन अपॉर्चुनिटी खोली है। जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जिला सिरमौर में क्रिकेट खेल के अंतर्गत समय-समय पर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च को नाहन के चौगान मैदान में 16 और 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों हेतु चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
एसोसिएशन के द्वारा चयन प्रक्रिया के लिए पैनल भी घोषित कर दिया गया है। चयन प्रक्रिया में मोहन प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र पाल, संजय पंडित, रविंद्र तोमर, विवेक पाल, अहसान अहमद, सुभाष चौधरी आदि को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से पहले भी चयन किए गए खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में क्रिकेट प्रतिभाओं को समय-समय पर उचित मौके भी दिए जाते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि 20 मार्च को जिन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा उन्हें एक्सपोर्ट कोचों के साथ क्रिकेट खेल की बारीकियों के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। महासचिव राजेंद्र बब्बी ने कहा कि चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए युवा अपने साथ अपनी ड्रेस जरूर लेकर आएं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group