लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

15 से 18 साल के किशोरों को लगेगी वैक्सीन, 2.80 लाख डोज पहुँची…

SAPNA THAKUR | 30 दिसंबर 2021 at 10:44 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

देश में कोरोना वायरस के साथ ओमिक्रोन का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस पर घोषणा की कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में भी को-वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है।

देश सहित प्रदेश में भी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश में को-वैक्सीन की 2 लाख 80 हजार डोज की पहली खेप पहुंच चुकी है। प्रदेश में 90 फीसदी बच्चों को स्कूलों में तथा अन्य 10 फीसदी बच्चों को पंचायतों में वैक्सीन लगाई जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन्हें 15 जनवरी तक वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी। उधर, 10 जनवरी से हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए “बूस्टर डोज” शुरू की जाएगी। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी “बूस्टर डोज” लगेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें