लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

120 गांव के शाठीयों और पाशीयों ने मनाया शांत पर्व

Shailesh Saini | 1 जुलाई 2023 at 11:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सदियों पुराना था आपसी बैर देवी और देवता के आशीर्वाद से बना अब भाईचारे का पर्व किया एक दूसरे का स्वागत

HNN News शिलाई

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टटियाणा गांव में शांत पर्व (धार्मिक अनुष्ठान) का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है। पहले दिन शनिवार को लगभग 120 गांव के लोग इस महापर्व में पहुंचे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान टटियाना गांव के ग्रामीणों ने हर गांव के मेहमानों का अलग-अलग पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत किया। जहां दिनभर ठारी माता और महासू देवता के जयकारे गूंजते रहे।

दूसरे गांव से पहुंचे शाठी-पाशी पक्षों के लोगों का स्थानीय ग्रामीणों ने चौंतरे पर स्वागत कर उन्हें समृति चिन्ह भेंट किए गए। शनिवार को दिनभर हजारों मेहमानों का आना लगा रहा, जो भंडारे का प्रसाद छकने के बाद लौटते भी रहे।

इस दौरान गांव की व्यवस्था देखते बन रही थी। गांव का युवाओं ने ग्रामीणों के स्वागत से लेकर जलपान की व्यवस्था में भरपूर स्वागत किया। इस दौरान शाठी पाशी चौंतरे पर भाईचारे की मिसाल कायम की गई।

बता दें कि शाठी पाशी के झगड़ों के फैसले टटियाणा के इसी ऐतिहासिक चौंतरे पर किए जाते थे। कभी यहां सिरमौर रियायत के महाराजा ने चौंतरे का निर्माण किया था।

इस चौंतरे को न्याय के तौर पर भी देखा जाता है। जहां पहली बार शाठी और पाशी पक्षों के लोगों ने मेहमान के तौर पर शिरकत कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें