प्रदेश अध्यक्ष ने हेरोइन तस्करों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मुकदमा दर्ज करने की रखी मांग
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा ने हिमाचल प्रदेश में चिट्टा के बढ़ते खतरे के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इसी कवायद के तहत सोमवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने अध्यक्ष रोहित ठाकुर की अगुवाई में एचपी सिरमौर को ज्ञापन सौंपा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि प्रदेश में चिट्टा तस्करों के खलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस अपराध को हीनियस क्राइम की श्रेणी में रखते हुए इसे उग्रवाद की श्रेणी में लाते हुए अपराधियों पर बीएनएस की धारा 103के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।
यही नहीं इन चिट्तटा स्करों की तमाम संपत्ति को जप्त किया जाए। देव भूमि क्षत्रिय संगठन स्वर्ण मोर्चा ने न्यायपालिका से भी मांग करते हुए कहा कि केमिकल नशा तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में जमानत न दी जाए साथ उनके बैंक खातों की जांच करते हुए उनके खाते फ्रिज किए जाएं।
वहीं उन्होंने केमिकल नशा के चंगुल में फंसे युवाओं के लिए गोपनीय जानकारी म इलाज के साथ उनके लिए बेहतर नशा मुक्ति केंद्र खोलकर उनकी काउंसलिंग की जाए। देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा ने मांग की है कि देश राज्यों की सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की जवाब देही को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि नशा तस्करी पर और अधिक कारगर तरीके से लगाम लगाई जा सके।
उन्होंने तमाम शैक्षणिक संस्थानों में चिट्टा तथा अन्य खतरनाक नशा पदार्थ के खतरनाक प्रभावों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि न केवल पुलिस बल्कि हर विभाग सहित तमाम नागरिकों को अपनी नैतिक जिम्मेवारी के तहत इस अभियान को कारगर बनाते हुए तस्करी में संलिप्त अपराधियों को उनके सही स्थान पर पहुंचने के लिए आगे आना होगा।
बता दे कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा के द्वारा पूरे प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसके तहत संगठन के द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, और अन्य अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंप कर चिट्टा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
संगठन के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि चिट्टा हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। उन्होंने कहा कि संगठन चिट्टा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है और प्रदेश सरकार से अपील करता है कि वह इस समस्या का समाधान निकालें।
संगठन की ओर से रुमित ठाकुर ने चेताते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन सहित प्रदेशके सांसदों ने एक माह के भीतर उचित निर्णय नहीं लिया तो संगठन सांसदों वधायकों और पुलिस अधिकारियों के घरों के बाहर धरने पर बैठेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group