HNN/ शिमला
प्रदेश सरकार की ओर से आज पंचायत चौकीदार को दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी में शामिल होने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। हालांकि, दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी में वही पार्ट टाइम पंचायत चौकीदार आएंगे जिन्होंने 12 साल की सेवा पूर्ण कर ली है। बता दें, प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की है।
नए वित्त वर्ष में इन्हें 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने पंचायत चौकीदारों के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया था। इसके बाद जयराम सरकार ने 12 साल की सेवा पूरी करने वाले अंशकालीन चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी बनाने का ऐलान किया था। आज सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।