लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

12वीं कक्षा के छात्र ने प्रधानाचार्य को जड़ा थप्पड़, गला भी घोंटा, पिता ने भी की मारपीट

PARUL | 5 अगस्त 2023 at 12:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना

जिला ऊना मुख्यालय के साथ लगते एक सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी और उसके पिता के द्वारा प्रधानाचार्य के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है। बता दें विद्यार्थी ने प्रधानाचार्य को थप्पड़ जड़े। इतना ही नहीं छात्र ने प्रधानाचार्य का गला तक घोंट डाला। वहीं प्रधानाचार्य ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यार्थी को बाल कटवाने के लिए कहा गया था। विद्यार्थी के मना करने पर प्रधानाचार्य ने सख्ती बरती, जिस बात पर विद्यार्थी भड़क गया और प्रधानाचार्य को थप्पड़ मारने लगा। यहीं नहीं उसने मारपीट के दौरान प्रधानाचार्य का गला तक घोंट डाला।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसके बाद आरोपी छात्र घर गया और अपने पिता को साथ लेकर स्कूल पहुंचा। विद्यार्थी के पिता ने स्कूल पहुंचतें ही प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों से ना केवल गाली-गलौज की और मारपीट करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 107/51 के तहत आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उधर, शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि पहले दोनों पक्षों से इस बारे में बातचीत की जाएगी उसके बाद ही आगे की कार्यवाही शुरू होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें