HNN/ धर्मशाला
धर्मशाला दाड़ी के हार मोहल्ले से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक को लापता हुए तकरीबन 11 दिन बीत चुके हैं बावजूद इसके अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में परिजनों को भी अब बेटे की चिंता सताए जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मशाला दाड़ी के हार मोहल्ले निवासी 27 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र टोटा राम 11 दिनों से लापता है। परिजनों ने अपने स्तर पर बेटे को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से भी बेटे के बारे में पूछताछ की परंतु कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया।
जिसके बाद परिजनों ने थक हार कर पुलिस थाना धर्मशाला में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों की मानें तो सूरज मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उधर, एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर लापता चल रहे युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।