लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

1 सप्ताह बाद फिर शुरू हुई सराहां-परवाणू बस सेवा

Ankita | Jan 24, 2024 at 4:24 pm

एचआरटीसी ने घाटे के रूट बता कर दो बस रूट किए थे बंद

HNN/ सराहां

हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो द्वारा एक सप्ताह पूर्व सराहां बस स्टैंड से चलने वाले बंद किए गए दोनों बस रूट बहाल कर दिए है। एचआरटीसी प्रबंधन ने 33 वर्षों से चल रहे सराहां-परवाणू तथा एक दशक से चल रहे सराहां-क्यारी-नारायणगढ़ नाहन बस को घाटे में चल रहा रूट बता कर बंद कर दिया था।

नाहन और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों की 10 पंचायतों के ग्रामीणों की इस समस्या को स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार तथा एचआरटीसी प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजे। इन बस सेवाओं को बहाल किया जाए, नहीं तो प्रदेश सरकार के विरोध में ग्रामीण धरना प्रदर्शन शुरू कर देगे।

तब कहीं जाकर निगम प्रबंधन ने सराहां-नारायणगढ़-नाहन बस को बहाल किया तथा सोमवार से सराहां-परवाणू बस सेवा भी बहाल कर दी गई। बता दें कि पच्छाद तथा नाहन विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायत को जोड़ने वाले यह दोनों बस रूट एकमात्र निगम के थे। जहां पर निगम की एक-एक बस ही चलती थी। इन बसों के बंद होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

स्कूल, कॉलेज और निजी व सरकारी कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को भी भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। सोमवार का अवकाश घोषित होने के पश्चात मंगलवार को यह बस यात्रियों से भरी रही। स्कूली बच्चों सहित बस के दोबारा चलने से सभी यात्रियों में खुशी की लहर थी। सफर कर रहे यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभी बहुत लोगों को बस के चलने का पता नही लगा है। कल से इसमें यात्रियों की संख्या में और वृद्धि होगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841