HNN/ शिमला
जिला शिमला और रामपुर में पुलिस ने तीन तस्करों से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। पहला मामला रामपुर के बजीरबावाड़ी का है। जहां पुलिस ने सिद्धांत भारद्वाज निवासी बड़ोगी और नागेंद्र सिंह निवासी थचवा, तहसील निरमंड जिला कुल्लू से 80.20 ग्राम हेरोइन पकड़ी है।
पुलिस की टीम गश्त करते हुए बजीरबावाड़ी पहुँची तो दोनों युवक घबरा गए। शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से हेरोइन की उक्त खेप बरामद हुई। लिहाज़ा दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, शोघी बैरियर में पुलिस ने सोलन से शिमला आ रही एक हरियाणा रोडवेज बस (एचआर 47 डी 0577) को जाँच के लिए रुकवाया। इस दौरान बस में सवार एक युवक से 4.83 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी रजनीश ठाकुर निवासी अढ़ाल तहसील रोहड़ू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





