लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में 8 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार,16 एचएएस के तबादले

Ankita | 31 जुलाई 2023 at 8:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने आज सोमवार शाम को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बता दें सुक्खू सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों के कार्यभार बदले हैं और 16 एचएएस अफसरों को भी बदला गया है। सचिवालय में प्रशासनिक सचिवों के साथ कई एडीएम और एसडीएम के तबादले हुए हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार 31 जुलाई को रिटायर हुए पूर्व मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को अपना प्रिंसिपल एडवाइजर नए सिरे से नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अगले एक साल के लिए होगी। प्रिंसिपल एडवाइजर के तौर पर रामसुभग सिंह इस अवधि में मुख्यमंत्री को पावर सेक्टर और दुग्ध उत्पादन जैसे विषयों पर एडवाइज करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रामसुभग सिंह वर्तमान में बिजली बोर्ड के चेयरमैन भी थे, लेकिन अब यह कार्यभार किसी और को दिया जाएगा। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों के अनुसार राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को अब जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जबकि इनसे वन विभाग को वापस लेकर डॉक्टर अमनदीप गर्ग को दिया गया है।

अमनदीप गर्ग पहले से कार्मिक विभाग संभाल रहे हैं। शिक्षा और आईटी के सचिव डॉ अभिषेक जैन को होम और विजिलेंस का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वह इस कार्यभार से भरत खेड़ा को मुक्त करेंगे। डॉक्टर अभिषेक जैन इसके अलावा तकनीकी शिक्षा और मुख्यमंत्री के सचिव का कार्यभार भी देख रहे हैं।

2004 बैच के आईएएस सी पालरासू एआर और ट्रेनिंग के साथ सहकारिता विभाग का सचिव होने के साथ अब बागवानी विभाग भी देखेंगे। शिमला के मंडलायुक्त और बागवानी निदेशक कदम संदीप वसंत को रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटीज लगाया गया है, जो राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा को इस कार्यभार से मुक्त करेंगे। स्पेशल सेक्रेट्री राजस्व चंद्र प्रकाश वर्मा को स्पेशल सेक्रेट्री उद्योग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

एडीएम नाहन मनेश कुमार को स्पेशल सेक्रेट्री फाइनेंस और डायरेक्टर स्टेट ऑडिट नियुक्त किया गया है। एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर को एडीसी भरमौर भेजा गया है। मुख्य सचिव की ओर से 14 हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले भी हुए हैं।

एडीएम मंडी अश्वनी कुमार को एडीएम कुल्लू भेजा गया है। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर शिमला राहुल चौहान को स्मार्ट सिटी धर्मशाला में जीएम नियुक्त किया गया है। एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक को एडिशनल डायरेक्टर हिपा में तैनाती दी गई है और वह खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ भी होंगे।

अजीत कुमार भारद्वाज को स्मार्ट सिटी शिमला जीएम के पद से एडीएम मंडी नियुक्त किया गया है। एमडी जोगिंदर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लायक राम वर्मा को एडीएम नाहन भेजा गया है। जीएम डीआईसी सोलन केवल शर्मा को एडिशनल रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटीज शिमला लाया गया है।

नगर निगम शिमला के अतिरिक्त आयुक्त बाबूराम शर्मा को एडिशनल डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन तैनात किया है। धर्मशाला स्मार्ट सिटी की जीएम पूजा चौहान को मेडिकल कॉलेज चंबा में जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। मंडी नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त शशि पाल शर्मा अब एसडीएम गगरेट होंगे।

एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार को असिस्टेंट सेटलमेंट अफसर सोलन नियुक्त किया गया है। असिस्टेंट सेटलमेंट अफसर सोलन कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन के पद पर तैनाती दी गई है। एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम अब एसडीएम कांगड़ा होंगे।

आरटीओ कुल्लू प्रकाश चंद आजाद को अटल बिहारी वाजपई माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली में ज्वाइन डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। यहां से राजेश भंडारी को आरटीओ कुल्लू लगाया गया है। राज्य सरकार ने आगे आदेश किए हैं कि एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगी।

मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में राजेश कौशिक को कृषि विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले एडिशनल डायरेक्टर के पद पर थे। 2011 बैच के एचएएस मोहन दत्त को एडिशनल डायरेक्टर वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर शिमला नियुक्त किया है।

डॉ भुवन शर्मा को जॉइंट कमिश्नर शिमला नगर निगम में तैनात किया गया है। इसके अलावा दो अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। स्पेशल सेक्रेट्री टूरिज्म विजय कुमार को स्पेशल सेक्रेट्री प्रशासनिक सुधार और जीएम एचपीएमसी हितेश आजाद को एडिशनल डायरेक्टर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का कार्यभार सौंपा है।

राज्य सरकार ने सब्सटेंटिव तहसीलदार कपिल तोमर को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में इंडक्ट किया है। इन्हें एसडीएम करसोग नियुक्त किया गया है।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]