HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। प्रदेश में बारिश के चलते भूस्ख़लन का सिलसिला भी अभी तक जारी है। राज्य में हर जगह मार्ग बहाल करने के लिए मशीनें लगी हुई है परन्तु बार-बार पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण मार्ग बंद हो रहे है। सैकड़ों मार्ग बंद होने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें जगह-जगह भूस्खलन के चलते मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 327 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। सबसे ज्यादा सेब बहुल क्षेत्र शिमला में 120 और कुल्लू जिले में 105 सड़कें ठप पड़ी हैं, जिससे बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, राज्य में 196 बिजली ट्रांसफार्मर व 85 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं।