HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस दौरान न केवल बारिश-बर्फबारी बल्कि ओलावृष्टि के साथ अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है। भारी बर्फबारी और बारिश के चलते मौसम विभाग ने पर्यटकों सहित आम लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है।
प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, निचले व मैदानी भागों में ओलावृष्टि के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट है। 31 से बारिश-बर्फबारी के क्रम में कमी आने की संभावना है। 1 फरवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
29 और 30 जनवरी को कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, शिमला के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी होने की संभावना है। निचले इलाकों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group