HNN/ चंबा
चंबा-लुड्डू मार्ग पर लुडू के पास दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीँ, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
जानकारी अनुसार पूर्व पुत्र सुरेश कुमार, मोहित कुमार पुत्र बलवंत दोनों निवासी मोहल्ला धड़ोग और कार्तिक पुत्र कुलदीप कुमार निवासी मोहल्ला धड़ोग कार पर सवार होकर चंबा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान लुड्डू जीरो प्वाइंट के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाडी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में पूर्व और मोहित की मौत हो गई जबकि कार्तिक को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर चंबा अभिमन्यु ने बताया कि लुड्डू जीरो प्वाइंट के पास एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। परंतु तब तक एक युवक मौके पर दम तोड़ चुका था जबकि दो अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group