ऊना/वीरेंद्र बन्याल
चौकीमन्यार में शैक्षणिक विकास के लिए राजकीय कॉलेज और स्कूल के बीच समझौता
प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को गोद लेने की प्रक्रिया हिमाचल में शुरू हो गई है। इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार के प्रधानाचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौकीमन्यार के प्रधानाचार्य मनोहर लाल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल का उद्देश्य दोनों शिक्षण संस्थानों के बीच ज्ञान, संरचना और शैक्षणिक अनुभवों का आपसी आदान-प्रदान सुनिश्चित करना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉ. शगुन डोगरा ने गोद लिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौकीमन्यार
समझौते के तहत राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार की सहायक अध्यापक अंग्रेजी डॉ. शगुन डोगरा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौकीमन्यार को गोद लिया। डॉ. शगुन डोगरा ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से दोनों शिक्षण संस्थान मिलकर शैक्षणिक गतिविधियों का सफल आयोजन करेंगे ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।
समारोह में शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार के प्रधानाचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौकीमन्यार के प्रधानाचार्य मनोहर लाल और दोनों संस्थानों के अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





