लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में भारी बारिश का कहर: बादल फटने से मकान, सड़कें बही, कई लोग लापता

Ankita | 1 अगस्त 2024 at 10:30 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीती रात भारी बारिश हुई है। भारी बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है। जगह जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आई है। हिमाचल की तीनों जगह पर बादल फटने से करीब 40 लोग लापता हो गए हैं। मंडी में एक शव मिला है। यहां 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बता दें कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा, शिमला जनपद के रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी के समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के समीप और मंडी जिले में बादल फटे हैं। जानकारी के मुताबिक, पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में बादल फटने की घटना में नौ लोग लापता हैं, एक शव बरामद किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मलाणा में बादल फटने से मलाणा वन और मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारी क्षति पहुंची है। दोनों परियोजनाओं के डैम फटने की आशंका है। निचले क्षेत्रों को खतरा है। श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग पर कुर्पन खड्ड में बादल फटने से बेस कैंप सिंह गाड में दर्जनों दुकानें बाढ़ की चपेट में आ गई हैं। बागीपुल में 7 से 10 लोग लापता हो गए हैं।

मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं। सड़कें और रास्ते टूटने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया है। रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एक जुट होकर कार्य कर रही हैं। एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है।

प्रदेश सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर भेज दिया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रम आदित्य सिंह ने पूरे प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री प्रदेश में हुई तबाही को लेकर एक आपात बैठक भी बुला सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]