लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में बाहर से आने वाले लोगों के होंगे कोरोना टेस्ट, आदेश जारी

PRIYANKA THAKUR | 1 दिसंबर 2021 at 8:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हिमाचल सरकार सतर्क

HNN / शिमला

हिमाचल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के विदेशो में फैलने के चलते अब बाहर से आने वाले लोगों के कोविड-19 टेस्ट होंगे। इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नए वेरिएंट के हिमाचल में फैलने की आशंका बहुत अधिक नहीं है लेकिन प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से सैलानी बर्फबारी के चलते पहाड़ों का रुख करते हैं। ऐसे में ओमीक्रोन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश की जनता का पूरी तरह से सजग और सतर्क रहना जरूरी है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगो से आग्रह किया है कि बुखार, सर्दी जुकाम इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट अवश्य करवाएं इस के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों में टेस्ट की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है।

वही , मुख्यमंत्री ने विदेशों से आने वाले लोगों को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। उनके टेस्ट सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रदेश में कोविड की दूसरे चरण की वैक्सीनेशन 93 प्रतिशत हो गई है। एक-दो दिन में इस बारे में और भी आगे बढ़ा जाएगा। 

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]