HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को सुबह की शुरुआत धूप से हुई। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही। तो वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में बीते 2 दिन हुई भारी बर्फबारी और बारिश के चलते समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। बारिश-बर्फबारी होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं।
तो वही, सुबह-शाम की ठंड में पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में आज हल्की बारिश के आसार हैं जबकि कल से प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। 20 से 22 अक्तूबर तक समूचे प्रदेश में धूप खिलने के आसार है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group