किन्नौर के छितकुल गांव में चार फुट बर्फ में डेढ़ किलोमीटर तक बनाया रास्ता
HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में तीन दिनों तक लगातार बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फ़बारी हुई है। बारिश-बर्फ़बारी से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जनजातीय क्षेत्रों किन्नौर, पांगी, लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी से जनजीवन अभी भी अस्त-व्यस्त है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तिब्बत सीमा से सटे छितकुल गांव में चार फुट बर्फबारी होने से स्कूल जाने के लिए रास्ता बंद हो गया। ऐसे में स्कूल के शिक्षकों, पीटीए सदस्य और गांव के युवाओं ने डेढ़ किलोमीटर तक चार फुट बर्फ में स्कूल जाने के लिए रास्ता बनाया है ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
ग्रामीणों ने रापे गांव से मुख्य सड़क तक तीन फुट बर्फ में तीन किलोमीटर तक पैदल रास्ते को ठीक करवाया। गौर रहे कि लाहौल के कई गांवों के पैदल रास्ते अभी भी बर्फ से बंद हैं। इससे विशेषकर स्कूल के बच्चों को परेशानी हो रही है। बर्फ के बीच कई किमी बर्फ में रास्ता खोलकर विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group