HNN/ हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मां की ममता शर्मशार हुई है। बता दें जिला हमीरपुर में एक प्रताप नामक गली में नवजात बच्ची का शव मिला है। इतना ही नहीं नवजात नग्न अवस्था में यहां पर फेंका गया था। मासूम बच्ची के तन पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था। वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रताप गली में एक घर के पीछे नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ था। जब उस घर में किराए के कमरे में रहने वाली एक महिला पीछे की तरफ झाड़ू लगाने गई तो उसने वहां नवजात बच्चे का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ देखा। यह देखकर उसके होश उड़ गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उसने तुरंत इस बाबत पुलिस थाना में सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। उधर, मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group