HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते राज्य के कई क्षेत्रों में झमाझम बादल बरस सकते हैं। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत, हिमाचल में 4 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहेगा।
इसके बाद एक बार फिर मौसम करवट लेगा और 5 अक्टूबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में जहां झमाझम बारिश हो सकती है तो वही पहाड़ों पर बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल का कहना है कि 5 अक्टूबर के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।