HNN/ संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में संबंधित अधिकारियों, ठेकेदार तथा प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते दस साल बाद भी अस्पताल भवन तैयार नही हो सका। गत वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वास्थय विभाग से सीएचसी बिल्डिंग के लिए 2 करोड़ का अतिरिक्त अथवा रिवाइज्ड बजट मांगा गया था, जिसमे से डेढ़ करोड़ जारी किए जा चुके हैं और शेष 50 लाख संभवत एक माह के भीतर जारी होंगे। गत 13, नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नौहराधार प्रवास के दौरान जल्द अथवा मार्च माह तक उक्त भवन तैयार करने तथा अतिरिक्त बजट जारी करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दे चुके हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13, अक्टूबर 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन मरीजों के काम नहीं आ सका। शुरुआती 4 वर्षों तक जहां उक्त भवन राजस्व अधिकारियों द्वारा जमीन संबंधी औपचारिकताएं लंबित रखे जाने के चलते उक्त भवन लंबित रहा, वहीं इसके बाद ठेकेदार, लोक निर्माण व स्वास्थय विभाग के अधिकारियों की बदौलत काम लटका। लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अस्पताल भवन का 90 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है तथा यहां बिजली पानी, लिफ्ट व फिनिश जैसे छोटे मोटे कार्य ही शेष है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल भवन के लिए करीब डेढ़ करोड़ का रिवाइज्ड बजट जारी किया जा चुका है तथा शेष 50 लाख जल्द मिलने की जानकारी विभाग ने दी है। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार को अप्रैल माह तक भवन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां अब बिजली, पानी व लिफ्ट की व्यवस्था तथा फिनिश जैसे काम ही शेष हैं। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नंदलाल शर्मा के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा बजट उपलब्ध करवाए जाते ही यहां ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।