HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड को लेकर राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश अब कोरोना से मुक्ति की ओर है जिससे न केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि प्रदेश वासियों ने भी राहत की सांस ली है। बता दें कि विदेशों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया था। परंतु राहत की बात यह है कि प्रदेश में अभी कोरोना काबू में है।
हिमाचल में दो दिन से कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला है। हिमाचल के 9 जिले पूरी तरह से कोरोना मुक्त है जबकि कुल्लू, शिमला और ऊना में एक-एक एक्टिव केस है। प्रदेश में अब तक 3,12,704 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं 3,08,488 लोगों ने इस संक्रमण को मात भी दी है जबकि 4,192 की मौत हो चुकी हैं।
एनएचएम के मिशन निदेशक हेमराज बेरवा ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं। उन्होंने बताया कि बावजूद इसके लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।