HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक व्यक्ति को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। आरोपियों ने व्यक्ति के ऊपर डंडों से इतने वार किए कि वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल भी पहुंचाया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामेश्वर वर्मा निवासी राजस्थान एक कारोबारी था जो कि जिला कुल्लू के निरमंड में बूढ़ी दिवाली में मेला लगाने आया हुआ था। मेला मैदान में पवन कुमार व प्रवीण कुमार निवासी मंडी ने अचानक ही रामेश्वर वर्मा पर डंडो से हमला कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ, सुमित कुमार निवासी कोट छमांदला जिला हमीरपुर ने इस बाबत पुलिस थाना में बयान दर्ज करवाए हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





