हिमाचल में इस दिन होगा 24वां जनमंच, यह मंत्री इस जिला की सुनेंगे समस्याएं….

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में एक बार फिर 21 नवंबर को 24वां जन मंच कार्यक्रम होने जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव संदीप भटनागर ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के 2 जिले किन्नौर और लाहौल स्पीति में इस बार भी जनमंच कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।

वही, जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर में वन मंत्री राकेश पठानिया, बिलासपुर के झंडुत्ता में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, जिला ऊना के गगरेट में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, जिला मंडी के धर्मपुर में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

वही, जिला हमीरपुर के बड़सर में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, जिला कुल्लू के मनाली में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, जिला सोलन के कसौली में राजीव सेहगल, जिला शिमला के रोहडू में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर और जिला चंबा के भाटियात में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवन चौधरी जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।


Posted

in

,

by

Tags: