हिमाचल में इतने नवंबर को होगी कैबिनेट की बैठक, लग सकती है यह बंदिशे

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। हालांकि अभी स्कूलों और कॉलेजों में 8 दिनों की छुट्टियां है। ऐसे में अब दोबारा कोविड-19 की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार बंदिशे लगा सकती है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक 8 नवंबर को तय हुई है। इस बैठक में कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिए बंदिशे बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है।

इतना ही नहीं छुट्टियों के बाद स्कूल व कॉलेजों को खोलना है या बंद रखना है इस पर भी फैसला लिया जाएगा। गौरतलब हो कि प्रदेश में स्कूल खुलते ही बच्चे कोविड की चपेट में आ रहे थे। बता दें कि अब तक 471 से अधिक विद्यार्थी कोविड-19 महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में आठ नवंबर से स्कूलों के फिर से खोलने या बंद रखने का फैसला कोरोना की स्थिति पर निर्भर करेगा। 


Posted

in

, ,

by

Tags: