नालागढ़
बद्दी पुलिस की ‘X’ सैल और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में बद्दी पुलिस की ‘X’ सैल और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नालागढ़ क्षेत्र में अवैध दवाइयों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गुप्त सूचना पर मकान में दी दबिश
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें टीम ने वार्ड नंबर 5 स्थित एक मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को बिना लाइसेंस के रखी गई 304 टेपेंटाडोल गोलियां और 97 प्रेगाबालिन कैप्सूल बरामद हुए।
एक आरोपी गिरफ्तार, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में मामला दर्ज
मौके से राहुल कुमार पुत्र शिव कुमार (उम्र 35 वर्ष), निवासी हाउस नंबर 11, वार्ड नंबर 5, नालागढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह व्यक्ति बिना किसी वैध लाइसेंस के दवाइयों का भंडारण और संभावित रूप से बिक्री कर रहा था।
अवैध दवा कारोबार पर लगाम लगाने की मुहिम जारी
बद्दी पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के अवैध व्यापार और क्षेत्र में बढ़ती दवा तस्करी को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस और ड्रग विभाग मिलकर आने वाले समय में भी ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते रहेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





