धर्मशाला
बोर्ड ने सरकारी और संबद्ध स्कूलों से परीक्षार्थियों की संख्या मांगी, समय पर जानकारी न देने पर जिम्मेदार होंगे प्रधानाचार्य
री-अपीयर परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र बोर्ड करेगा उपलब्ध
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च में आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में फेल हुए तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र मुहैया करवाएगा। इन परीक्षाओं में पास होने के बाद ही विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
22 अप्रैल तक मांगी गई ब्लॉक वाइज डिमांड
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य के सभी सरकारी और निजी संबद्धता प्राप्त स्कूलों से ब्लॉक वाइज विद्यार्थियों की संख्या मांगी है। यह जानकारी 22 अप्रैल 2025 तक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों के माध्यम से बोर्ड को भेजनी होगी।
इन विषयों के होंगे प्रश्नपत्र
बोर्ड ने तीसरी और पांचवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित और ईवीएस जबकि आठवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और एसएसटी विषय के प्रश्नपत्रों की डिमांड मांगी है।
समय पर जानकारी न देने पर प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि समय पर प्रश्नपत्रों की मांग न भेजने की स्थिति में परीक्षाओं के दौरान प्रश्नपत्रों की अनुपलब्धता के लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक और उपनिदेशक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group