Himachalnow / शिमला
7 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, ई-एडमिट कार्ड जारी
परीक्षा कार्यक्रम घोषित
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल फाइनल कर दिया है। यह परीक्षा 7 से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
CLICK FOLLOWING LINK TO SEE https://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc//WriteReadData/LINKS/Allied%20Englishmerged97074f8c-c957-42b7-abf5-c2f74a14c405.pdf
तीन दिन में होंगे विषयवार पेपर
घोषित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी।
- 7 मार्च: सामान्य ज्ञान का पेपर होगा
- 8 मार्च: अंग्रेजी (कन्वेंशनल) का पेपर होगा
- 9 मार्च: हिन्दी (कन्वेंशनल) का पेपर होगा
1243 उम्मीदवार होंगे शामिल
इस परीक्षा के लिए कुल 1243 उम्मीदवारों को पात्र पाया गया है, जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे। मुख्य परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।
ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अवर सचिव भूतेश्वर चौहान ने बताया कि उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने की तैयारी कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेजों, जैसे एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





