लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसेज की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 7 से 9 मार्च तक होंगे पेपर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 21 फ़रवरी 2025 at 6:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

7 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, ई-एडमिट कार्ड जारी

परीक्षा कार्यक्रम घोषित
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल फाइनल कर दिया है। यह परीक्षा 7 से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

CLICK FOLLOWING LINK  TO SEE https://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc//WriteReadData/LINKS/Allied%20Englishmerged97074f8c-c957-42b7-abf5-c2f74a14c405.pdf 

तीन दिन में होंगे विषयवार पेपर
घोषित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी।

  • 7 मार्च: सामान्य ज्ञान का पेपर होगा
  • 8 मार्च: अंग्रेजी (कन्वेंशनल) का पेपर होगा
  • 9 मार्च: हिन्दी (कन्वेंशनल) का पेपर होगा

1243 उम्मीदवार होंगे शामिल
इस परीक्षा के लिए कुल 1243 उम्मीदवारों को पात्र पाया गया है, जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे। मुख्य परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अवर सचिव भूतेश्वर चौहान ने बताया कि उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने की तैयारी कर सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेजों, जैसे एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]