आयु सीमा में राहत देने की तैयारी , युवाओं को नए साल में रोजगार की उम्मीद, 1,423 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू
हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए नए साल में सरकारी नौकरी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। बीते दो साल से सरकारी भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं को राहत मिल सकती है, क्योंकि पेपरलीक मामलों के चलते अटकी अधिकांश भर्ती परीक्षाओं के नतीजे अब घोषित किए जा चुके हैं। फिलहाल केवल पांच परीक्षाएं बची हैं, जिन पर सरकार को अंतिम निर्णय लेना है।
नए साल में 80 पोस्ट कोड के तहत कुल 1,423 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इनमें जेबीटी, जेओए, आईटी सहित विभिन्न पद शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक करीब 400 पद जेबीटी के होंगे। यह प्रक्रिया तेज गति से पूरी की जाएगी। प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए यह बड़ी राहत होगी, जो लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आयु सीमा में राहत देने की तैयारी
भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के दौरान शुरू हुई भर्ती प्रक्रियाओं के पात्र अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए सरकार ने दो साल तक अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने यह प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है और उम्मीद है कि नए साल में इस पर फैसला होगा।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए नई एजेंसी की तलाश
भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) प्रणाली को अपनाया जाएगा। पहले एडसिल एजेंसी के जरिये कुछ पदों पर पायलट भर्तियां करवाई गई थीं, लेकिन इसकी उच्च लागत (35 लाख रुपये से अधिक) को देखते हुए सरकार अब किसी नई और किफायती एजेंसी की तलाश में है। इस प्रक्रिया के तहत स्थायी व्यवस्था बनाए जाने की उम्मीद है, ताकि आने वाली परीक्षाओं को बिना किसी देरी और अधिक खर्च के आयोजित किया जा सके।
नए साल में इन भर्तियों से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि सरकारी विभागों में रिक्त पद भी भरे जाएंगे, जिससे कार्यक्षमता में सुधार होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





