HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में पुस्तकालयों में डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा न होने की वजह से पाठकों को टैब व इंटरनेट जैसी सुविधाओं का खुद ही खर्चा उठाना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने डिजिटल पुस्तकालय बनाकर पाठकों को सुविधाएं देने का फैसला लिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों को आधुनिक सुविधाओं वाले पुस्तकालय बनने से बड़ी राहत मिलेगी।
शिक्षा निदेशालय ने आगामी 20 दिन में पुस्तकालयों को स्तरोन्नत करने के लिए बनाई गई योजना की जानकारी देने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च 2024 से पहले आधुनिक सुविधाओं वाले पुस्तकालय तैयार किए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य पुस्तकालय सहित केंद्रीय पुस्तकालय सोलन और जिला पुस्तकालयों में टच स्क्रीन, सर्वर व सोशल साइट्स पर निशुल्क पढ़ाई की सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





