आउटसोर्सिंग पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद अब 6297 शिक्षकों की भर्ती होगी शुरू
शिमला
हिमाचल प्रदेश में 15 मई के बाद 6297 प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी । राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन को आउटसोर्स कंपनियों को काम आवंटित करने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है । 21 से 45 वर्ष की आयु के बीच, बारहवीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त करने वाले हिमाचली उम्मीदवार पात्र होंगे । नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित शिक्षकों को 10 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक मिलेगा ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नर्सरी और केजी कक्षाओं में भर्ती
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन को बीते माह भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आउटसोर्स भर्तियों पर रोक के फैसले पर स्टे लगा दिया है । इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है । इन शिक्षकों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षक का पदनाम दिया जाएगा ।
अंकों में छूट का प्रावधान
नर्सरी शिक्षक शिक्षा, प्री-स्कूल शिक्षा, या प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा में डिप्लोमा या बीएड (नर्सरी) होना आवश्यक है। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को अंकों में 5% की छूट दी जाएगी। हिमाचल से बाहर के संस्थानों से बारहवीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए वास्तविक हिमाचली होना अनिवार्य रहेगा।
स्कूलवार रिक्तियों का निर्धारण
प्रत्येक स्कूल में रिक्तियों का निर्धारण स्कूल शिक्षा निदेशक द्वारा किया जाएगा। 10 हजार रुपये मासिक वेतन में एजेंसी चार्जेज, जीएसटी और अन्य खर्च शामिल होंगे। प्रशिक्षकों को स्कूल के सबसे वरिष्ठ शिक्षक की देखरेख में कार्य करना होगा। स्थानांतरण केवल प्राथमिक शिक्षा निदेशक की अनुमति से ही संभव होंगे।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार
शिक्षा सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पुनर्नियुक्ति प्रस्तावों को अपने स्तर पर मंजूरी देने के लिए फटकार लगाई है। सचिव ने निर्देश दिया है कि सभी प्रस्ताव प्रशासनिक विभाग के माध्यम से ही भेजे जाएं। ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group