लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कैंपस इंटरव्यू / सोलन जिला रोजगार कार्यालय में 247 पदों के लिए 16 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू, इच्छुक अभ्यर्थी समय पर पहुंचे

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कैंपस इंटरव्यू : सोलन में 16 जुलाई को तीन कंपनियों के 247 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

सोलन

10वीं से ग्रेजुएट तक के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, तीन नामी कंपनियां करेंगी चयन

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से होगा इंटरव्यू

जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 16 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से एक दिवसीय कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसमें तीन कंपनियां कुल 247 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी। जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि मैसर्ज तपन इंडस्ट्रीज सोलन में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 25 पद, मैसर्ज महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड मोहाली में अप्रेंटिस के 200 पद और मैसर्ज फोर्ज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड परवाणू में फोर्जर व इलेक्ट्रिशन के 22 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

आवश्यक योग्यता और उम्र सीमा

इन पदों के लिए 10वीं, ग्रेजुएट, पेंटर, फिटर, डीजल मैकेनिक, लाइट मोटर व्हीकल मैकेनिक, टर्नर और इलेक्ट्रिशन पास होना जरूरी है। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच रखी गई है। अभ्यर्थी ई.ई.एम.आई.एस. पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकृत होना अनिवार्य है।

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे उम्मीदवार

इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ सोलन के जिला रोजगार कार्यालय में 16 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे उपस्थित होकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01792-227242 पर संपर्क किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]