लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक घमासान, विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाए आरोप

PARUL | Oct 27, 2024 at 12:43 pm

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वे पदों को समाप्त करने के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि वास्तव में इस अधिसूचना में अनावश्यक पदों को समाप्त कर नए पदों को सृजित करने की बात कही गई है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सीएम रह चुके हैं और वे सब जानते हैं, इसलिए उन्हें सनसनी नहीं फैलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि अधिसूचना में कोई कमी होगी और ऐसी चीज होगी जिससे लोगों और युवाओं के हित दब रहे होंगे तो इस विषय को गंभीरता के साथ अगले मंत्रिमंडल की बैठक में उठाया जाएगा और विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि लंबे समय से आर्थिक स्थिति प्रदेश के अनुकूल नहीं है, फिर भी सरकार विकासात्मक कार्यों को आगे ले जा रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बार-बार कहते हैं कि कैबिनेट सब कमेटी केवल समय व्यतीत करने के लिए बनती है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में ऐसा होता होगा, लेकिन हमारी सोच ऐसी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष अपनी सोच हम पर थोपने का प्रयास न करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841