HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर लगातार जारी है। राजधानी शिमला में सोमवार रात हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। शहर में कई जगह भारी बारिश से पेड़ उखड़ गए हैं, जिससे घरों, सरकारी भवनों को नुकसान पहुंचा है। कई जगह सड़कें और रास्ते बंद हो गए हैं।
भारी बारिश से जिला शिमला में दूसरे दिन भी कई रूटों पर बसें नहीं चलीं। भूस्खलन के कारण शिमला पहुंचने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। चक्कर के समीप ट्रक फंसने से शहर में जाम लग गया। कर्मचारियों को पैदल पहुंचना पड़ा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शहर के समरहिल में बिजली की तारों पर एक पेड़ लटक गया। वहीं बीसीएस सेक्टर दो के पास गाड़ी पर पेड़ गिर गया। पुलिस चौकी समरहिल के पास भी पेड़ गिर गया है। छोटा शिमला स्थिति सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भवन पर भी देवदार का विशाल पेड़ गिर गया।
इसके अलावा, हरिपुरधार से कुछ किलोमीटर दूर बियोंग के पास रात को भूस्खलन हो गया, जिससे रोनहाट-हरिपुरधार-सोलन मार्ग बाधित हो गया। होली-चंबा सड़क भी खड़ामुख के पास भूस्खलन के चलते बाधित हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





