HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में अब बारिश का दौर कुछ थम सा गया है। वहीँ मौसम खुलने से अब प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में बीते तीन-चार दिन से चटकती धूप खिली हुई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में 31 अगस्त तक मौसम साफ बना रहेगा।
बता दें 1 सितंबर से प्रदेश में मौसम फिर करवट ले सकता है। इस दौरान एक से चार सितंबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें बीते दिनों हुई बारिश ने प्रदेश में जमकर तबाही मचाई है। भारी बारिश ने लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है। हज़ारों लोग अपने घरों से बेघर हो चुके है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841