लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल दिवस समारोह का भव्य आयोजन नाहन में 15 अप्रैल 2025 को

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 3 अप्रैल 2025 at 2:21 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन के ऐतिहासिक चैगान में जिला स्तरीय समारोह की तैयारी

नाहन – 2 अप्रैल
उपायुक्त सिरमौर, सुमित खिमटा ने बताया कि नाहन के ऐतिहासिक चैगान में 15 अप्रैल 2025 को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक मार्चपास्ट का आयोजन करेंगे।

समारोह की तैयारियों का आकलन
सुमित खिमटा ने आज नाहन में हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि नाहन शहर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे और हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत परमार की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

समारोह में शामिल होने वाले दल
उपायुक्त ने जानकारी दी कि समारोह में पुलिस, गृह रक्षकों की टुकड़ियों के अलावा एनसीसी और अन्य स्थानीय शैक्षिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। इसके अलावा, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

समारोह की सफलता के लिए निर्देश
उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि हिमाचल दिवस समारोह के लिए सौंपे गए कार्यों को गंभीरता से पूरा करें ताकि इस महत्वपूर्ण दिन को सफलतापूर्वक मनाया जा सके। इस बैठक में अतिरिक्त दंडाधिकारी एल आर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोलटा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]